logo

कैश कांड  : कांग्रेस के तीनों निलंबित विधायकों का निलंबन वापस, सत्र में खुशी-खुशी हो रहे शामिल

teeno.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
कैश कांड में झारखंड कांग्रेस के तीनों निलंबित विधायकों का निलंबन वापस हो गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने इसकी घोषणा कर दी है। अब से थोड़ी देर में लेटर जारी हो सकता है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम को केंद्रीय नेतृत्व से निलंबन वापसी की सहमति मिली है। हालांकि तीनों विधायक लगातार दिल्ली में शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर रहे थे। एक बार सिमडेगा के कार्यक्रम में कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी  सार्वजनिक तौर पर प्रभारी अविनाश पांडेय और राजेश ठाकुर से माफी भी मांग चुके थे। उन्होंने कहा था कि वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही है और फिर से पार्टी के साथ जुड़कर जनहित में काम करना चाहते हैं। उधर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने वरीय नेताओं को अपने घर पर इफ्तार पार्टी भी दी थी, उस वक्त से ही लगातार संकेत मिल रहे थे कि जल्द ही निलंबन वापसी हो सकती है। 

30 जुलाई को पकड़े गये थे

गौरतलब है कि तीनों विधायकों को पश्चिम बंगाल के हावड़ा में 49 लाख रुपये कैश के साथ पकड़ा गया था। 30 जुलाई 2022 की शाम को हावड़ा पुलिस ने तीनों को कैश के साथ पकड़ा और पूछताछ की। उपर तीनों विधायकों को पकड़ा गया और इधर उनके ही साथी विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने रांची के अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। अनूप सिंह ने आरोप लगाया कि जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने उन्हें बीजेपी के सहयोग से हेमंत सोरेन सरकार को गिराने के एवज में 10 करोड़ रुपये और मंत्रीपद का लालच दिया था। इस मामले की जांच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीआईडी को सौंप दी थी। तीनों विधायक 3 महीने तक कोलकाता में रहा। बाद में कोलकाता हाईकोर्ट ने उन्हें स्थायी जमानत मिली।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT